img-fluid

पाकिस्‍तान में लाइव टीवी शो के दौरान नवाज और इमरान के सपोर्टर आपस में भिड़े, चलाए जमकर लात-घूंसे

September 29, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के न्यूज़ चैनलों (news channels) में पिछले कुछ सालों के दौरान पैनलिस्टों और न्यूज एंकरों के बीच बहस बाजी और लड़ाई-झगड़े से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती है. हालांकि, इस बार पाकिस्तान के न्यूज चैनल के लाइव टेलीकास्ट (live telecast) के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान (Afnan Ullah Khan) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति शेर अफजल खान मारवात (Sher Afzal Khan Marwat) के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले.


पाकिस्तान के पॉपुलर टीवी होस्ट जावेद चौधरी के न्यूज शो कल तक के दौरान PML-N सीनेटर ने PTI प्रमुख इमरान खान पर कई संगीन आरोप लगाए. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आर्मी अफसरों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. इसके बाद PTI के अफजल खान मारवात गुस्सा हो गए. दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई.

न्यूज रूम को कुश्ती का अखाड़ा बना दिया
PTI के अफजल खान मारवात ने अफनान उल्लाह खान के तरफ से लगाए गए आरोपों का जवाब देने के बजाए PML-N से जुड़े व्यक्ति को मारने लगे. इसके बाद अफनान उल्लाह खान ने भी पलटकर लात घूंसे मारे. दोनों व्यक्तियों ने न्यूज रूम को कुश्ती का अखाड़ा बना दिया. इस दौरान लड़ाई को रोकने के लिए वहां पर मौजूद लोगों ने कोशिश की.

हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं हुआ और PTI-PML-N से जुड़े व्यक्ति आपस में गाली-गलौज करना जारी रखा. वहीं इसे जुड़े वीडियो को PML-N का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. मारवात कहा कि कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया गया.मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं. मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं.

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान में लाइव टीवी शो के दौरान हुए घटना के बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस पर युवाओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक शानदार दिन रहा. ऐसा हमेशा होता रहता है. एक यूजर ने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होता है तो इसी तरह से बहस करना चाहिए.

Share:

  • सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब में बवाल, केजरीवाल पर बरसे खरगे

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) की गिरफ्तारी का असर I.N.D.I.A पर भी हो सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने साफ कर दिया है कि ‘अन्याय करने वाले’ ज्यादा दिन नहीं टिक सकेंगे। खैरा की गिरफ्तारी को कांग्रेस बदले की राजनीति बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved