
उज्जैन। पूर्व पार्षद एवं युवा नेता चेतन यादव का कल जन्मदिन मनाया गया तथा उन्हें समर्थकों ने भावी विधायक के रूप में बधाई दी। इस अवसर पर उनका कई जगह स्वागत हुआ। पूर्व निगम अध्यक्ष प्रेमनारायण यादव के पुत्र चेतन यादव की साफ-सुथरी छवि के कारण बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं और कल जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया तथा सुबह श्री यादव ने देवदर्शन किए। इसके बाद मित्रों एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया जो क्रम शाम तक चलता रहा।
इस अवसर पर समर्थकों ने कहा कि चेतन यादव भविष्य के विधायक हैं तथा वे युवाओं में लोकप्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधायक महेश परमार द्वारा उनकी शिकायत की गई थी जिससे चेतन यादव के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है और उनका कहना है कि यह झूठी शिकायत है तथा महेश परमार हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved