img-fluid

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ भाजपा की ओर से दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी

September 08, 2025


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ (Against Telangana Chief Minister Revanth Reddy) भाजपा की ओर से दाखिल याचिका खारिज कर दी (Dismissed the Petition filed by BJP) ।


भाजपा के खिलाफ 2024 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तेलंगाना भाजपा की मांग को खारिज किए जाने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। इससे पहले निचली अदालत ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। इसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी दायर याचिका को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बड़ी राहत दी है। रेवंत रेड्डी ने 2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान में कहा था कि भाजपा संविधान में बदलाव करेगी और आरक्षण को समाप्त कर देगी।

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई, न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति अतुल एस चंदुरकर की पीठ ने कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को यह कहते हुए मामले को खारिज कर दिया कि शीर्ष अदालत को राजनीतिक लड़ाई लड़ने के मंच में नहीं बदला जाना चाहिए। सीजेआई ने टिप्पणी करते हुए कहा, ”अगर आप एक राजनेता हैं, तो आपके पास इन सब बातों को सहने के लिए मजबूत चमड़ी होनी चाहिए।’

भाजपा की तेलंगाना इकाई ने मई 2024 में रेड्डी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ भाषण दिया था। शिकायत में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री रेड्डी ने तेलंगाना कांग्रेस के साथ मिलकर एक फर्जी और संदिग्ध राजनीतिक कहानी गढ़ी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह आरक्षण खत्म कर देगी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि कथित मानहानिकारक भाषण ने एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।

Share:

  • राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में किया जमकर हंगामा

    Mon Sep 8 , 2025
    जयपुर । राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर (Over deteriorating Law and Order situation in Rajasthan) कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया (Congress MLAs created ruckus in the Assembly) । मानसून सत्र के दौरान लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के विधायकों का गुस्सा फूटा, और उन्होंने सोमवार को शून्यकाल के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved