img-fluid

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को जमानत दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

February 13, 2025


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को (To Azam Khan and his son Abdullah) जमानत दे दी (Granted Bail) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सड़क साफ करने वाली एक मशीन चोरी के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी ।


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में दोनों को जमानत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की और उन्हें राहत दी। साल 2022 में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि उन्होंने नगर पालिका परिषद, रामपुर जिले द्वारा खरीदी गई सड़क साफ करने वाली मशीन चुरा ली थी। इसके बाद, यह मशीन रामपुर स्थित खान के जौहर विश्वविद्यालय से बरामद की गई थी।

बता दें कि इस मामले में 21 सितंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने यह आदेश दिया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आजम खान और उनके बेटे के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने में असफल रहने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है।

Share:

  • वक्फ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर भड़के इमरान मसूद, JPC की रिपोर्ट को बताया असत्य का पुलिंदा

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच लोकसभा में पेश की गई. जेपीसी की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने रिपोर्ट को ‘असत्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved