img-fluid

सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब पर उनके सिगरेट पीती तस्वीर पर बैन की मांग ठुकराई, याचिका की खारिज

December 06, 2025

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को एक याचिका खारिज कर दी, जिसमें अरुंधति रॉय (Arundhati Roy) की पुस्तक ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ (book Mother Mary Comes to Me) की बिक्री, वितरण और प्रदर्शन पर इस आधार पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया था कि पुस्तक के आवरण पर उन्हें (लेखिका) सिगरेट पीते (Smoking cigarettes) हुए दिखाया गया है जो कि कानून का उल्लंघन है। राजसिम्हन नामक व्यक्ति ने इस मुद्दे पर केरल उच्च न्यायालय की ओर से अपनी जनहित याचिका खारिज होने के बाद उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की थी, जिसे भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने खारिज कर दिया।



सीजेआई सूर्यकांत ने कहा, ‘‘वह एक प्रसिद्ध लेखिका हैं। उन्होंने ऐसी किसी चीज़ को बढ़ावा नहीं दिया है। पुस्तक में एक चेतावनी भी दी गई है, और वह स्वयं एक प्रख्यात व्यक्ति हैं। फिर प्रचार के लिए ऐसा क्यों किया जा सकता है? शहर में किताब की तस्वीर वाली कोई होर्डिंग नहीं लगी है। यह उन लोगों के लिए है जो किताब लेकर पढ़ेंगे।’’ पीठ ने कहा कि लेखिका और प्रकाशक ‘पेंगुइन हैमिश हैमिल्टन’ ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा पांच का उल्लंघन नहीं किया है।

धारा पांच के तहत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन, प्रचार और प्रायोजन पर प्रतिबंध है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “हमें उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता।” याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, “हम नहीं जानते कि यह ‘गांजा बीड़ी’ है या सामान्य बीड़ी। इसे खुद वह पीती हुई दिखाई गई हैं।” वकील ने कहा कि किताब में बहुत ही छोटा ‘डिस्क्लेमर’ है और इसमें कानून के तहत आवश्यक प्रमुख चेतावनी नहीं है।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “किताब, प्रकाशक या लेखक का सिगरेट आदि के विज्ञापन से कोई संबंध नहीं है। यह कोई विज्ञापन नहीं है। आप लेखक के विचारों से असहमत हो सकते हैं… लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ऐसा मामला दायर करें।” रॉय की यह पुस्तक संस्मरण पर आधारित है।

Share:

  • पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट

    Sat Dec 6 , 2025
    मुंबई। शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है. नए पोस्ट में मंधाना एक ब्रांड के साथ कोलैब्रेशन (Collaboration) का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसमें महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल और फाइनल के जीत के पल को शेयर किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved