
नई दिल्ली। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को बड़ा झटका लगा। खान ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी।
शीर्ष कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए यह अर्जी भी वहीं दायर की जाए। वे हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर जल्दी सुनवाई की गुहार लगा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved