img-fluid

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से होगा ईडी की ताकत का दुरुपयोगः कपिल सिब्बल

August 02, 2022

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) की शक्तियों और जांच के दायरे का समर्थन वाले उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के एक ‘स्पष्ट रूप से त्रुटिपूर्ण’ फैसले से इसका दुरुपयोग निर्वाचित सरकारों को गिराने और भारत के संघीय ढांचे को ‘नष्ट’ करने के लिए किया जाएगा।


सिब्बल की यह टिप्पणी ईडी द्वारा मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ”धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…उच्चतम न्यायालय के एक ‘स्पष्ट रूप से त्रुटिपूर्ण’ फैसले द्वारा समर्थित ईडी की शक्तियों और जांच के दायरे का दुरुपयोग निर्वाचित सरकारों को गिराने और भारत के संघीय ढांचे को ‘नष्ट’ करने के लिए किया जाएगा।”

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने पिछले बुधवार को पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी, धन शोधन में शामिल संपत्ति की कुर्की, तलाशी और जब्ती से संबंधित ईडी की शक्तियों को बरकरार रखा था। कई याचिकाकर्ताओं ने ईडी की इन शक्तियों को चुनौती दी थी।

रविवार को ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बाद में गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो ईडी को 4 अगस्त तक की रिमांड मिल गई। ईडी का आरोप था कि संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे।

Share:

  • सोनिया गांधी पर वित्त मंत्री के बयानों को राज्यसभा की कार्यवाही से हटाया गया

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति (Rajya Sabha Chairman) एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा सदन में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर दिए गए कुछ बयानों को हटा दिया। सीतारमण ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) की “राष्ट्रपत्नी” […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved