img-fluid

नगर निगम में सर्जरी शुरू, वर्षों से डटे अखंड का रीवा तबादला, गजल खन्ना को मुरैना भेजा

January 27, 2024

इंदौर। पिछले कई वर्षों से इंदौर नगर निगम में डटे अधिकारी राकेश अखंड का रीवा तबादला कर दिया गया है, वहीं भवन अधिकारी गजल खन्ना का मुरैना नगर निगम में तबादला कर दिया गया। अखंड को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं।


नगर निगम के कई विभागों में अंगद के पैर की तरह जमे कई अधिकारियों को अब तबादले का खौफ लगने लगा है और इसकी शुरुआत कल से हो गई। नगर निगम के विद्युत यांत्रिकी विभाग में वर्षों से कमान संभाल रहे राकेश अखंड का रीवा तबादला कर दिया गया। अखंड पर स्ट्रीट लाइटों से लेकर कई मामलों को लेकर शिकायतें की गई थीं। इससे पहले भी उनका तबादला हुआ था, लेकिन वे रुकवाने में सफल हो गए थे। इसी प्रकार सहायक यंत्री गजल खन्ना को भी मुरैना नगर निगम में पदस्थ कर दिया गया है। खन्ना पर शिकायतों के मामलों में कार्रवाई नहीं करने और कई प्रकरणों को लंबित रखने के मामलों को लेकर आरोप लगे थे। नगर निगम में वर्षों से जमे कई अफसरों पर तबादले की तलवार लटक रही है। इनमें से कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो अन्य विभागों से पदस्थापना पर नगर निगम आए थे, लेकिन यहीं के होकर रह गए।

Share:

  • कहानी नहीं, एक्शन पर सवार है फाइटर

    Sat Jan 27 , 2024
    फाइटर फिल्म में शुरू में ही बता दिया गया है कि यह भारतीय वायुसेना के सहयोग से बनी फिल्म है। वायुसेना में रह चुके रमन छिब ने कहानी और पटकथा लिखी है और वे इसके एक निर्माता भी हैं। सिद्धार्थ आनंद की पठान ठीक एक साल पहले 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी, जिसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved