img-fluid

प्रधानमंत्री आवास योजना को सरेंडर कर दिया। हरियाणा सरकार – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

February 15, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) को सरेंडर कर दिया (Surrendered) । हरियाणा सरकार ने आवासीय योजनाओं को सरेंडर कर गरीबों का अपना घर का सपना तोड़ दिया है। भाजपा सरकार केवल और केवल जनता के साथ झूठ बोलना और उन्हें गुमराह करना जानती है।


मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में 1.80 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते घर मिलने थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अब इस योजना को सरेंडर कर दिया। सरकार की नाकामी ने गरीबों के अपने घर के सपनों को तोड़ दिया। जिस पैसे से गरीबो की मदद की जा सकती है वहां करदाताओं का पैसा पूंजीपतियों के लिए लुटाया जा रहा है, बाद में सरकार गरीबों को बुनियादी सुविधाएं देने से भी मुकर जाती हैं।

कुमारी सैलजा ने कहाकि जहां जहां पर भाजपा की सरकार है वे केवल झूठी घोषणाएं कर जनता को बरगला रही है। जनता जब अपना हक मांगती है तो वह योजना ही बंद कर दी जाती है। हर व्यक्ति अपना घर बनाने का सपना सजोता है, जब सरकार उसके साथ धोखा करती है वह बुरी तरह से टूट जाता है। पर भाजपा को किसी के दुख से कोई लेना देना नहीं है।

कुमारी सैलजा ने कहाकि वर्ष 2013 में सिरसा में गरीबों के लिए राजीव गांधी आवास योजना के तहत एक हजार से अधिक मकान खाजाखेडा की भूमि पर बनाए जाने थे, जिनका शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने किया था और इसके लिए पहली किश्त के रूप में 95 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। बाद में सरकार बदल गई और भाजपा ने इस योजना पर पर्दा ही डाल दिया, इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ और धनराशि लेप्स हो गई बाद में इस योजना का पैसा किसी दूसरे राज्य में भेज दिया गया अगर सरकार की नीयत साफ होती तो जरूरतमंदों में एक हजार आवास मिल गए होते।

कांग्रेस राज में जरूरतमंदों को सौ-सौ गज के प्लाट निशुल्क देने की घोषणा की गई थी कुछ को दिए भी गए। भाजपा सरकार आई और प्लॉट देने का आश्वासन दिया पर बाद में भूल गई। अब इस सरकार ने सौ सौ गज के बजाए 30-30 गज के प्लाट आवंटित किए जिसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार वसूली जा रही है, सरकार ऐसा कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। भाजपा सरकार को जनता से किया अपना वायदा निभाना चाहिए।

Share:

  • मध्य प्रदेश में परिवहन घोटाले के गिरोह की कमान संभालते थे तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत - विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

    Sat Feb 15 , 2025
    भोपाल । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition in the Assembly Umang Singhar) ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (The then Transport Minister Govind Singh Rajput) मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) परिवहन घोटाले के गिरोह की कमान संभालते थे (Was used to command of the Transport […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved