
नई दिल्ली । एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Actress Surveen Chawla) कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) का हिस्सा हैं। उनके कई पॉपुलर सीरियल और एकाध फिल्मों में काम करते देखा गया था। एक्ट्रेस ने शादी और बेटी के जन्म के बाद एक लंबा ब्रेक लिया और अब अब OTT पर जबरदस्ती वापसी की है। उन्हें हाल में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के नए सीजन में पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस वानी कपूर के साथ ‘मंडला मर्डर्स’ में नजर आने वाली हैं। सुरवीन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही है। साथ ही बताया कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें किस करने की कोशिश की।
इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थी सुरवीन
सुरवीन ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, “एक वक्त था जब कास्टिंग काउच इतना आम हो गया था कि इंडस्ट्री से विश्वास उठ गया था। बाहर निकलना भी गंदा लगने लगा था। मुझे लगा, ‘मैं ये नहीं करना चाहती। उस समय ये सब जैसे ट्रेंड में था।” सुरवीन ने कहा उन्हें समझौता नहीं करने के लिए कई नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने कहा, “हर बार जब मैं ना कहती, कोई रोल छिन जाता। सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरे अंदर हिम्मत थी मना करने की या अपनी सीमाएं तय करने की। एक समय ऐसा आया जब लगा, अब और नहीं कर सकती। वो फेज़ बहुत कठिन था। मुझे लगा, मैं थक गई हूं, ये वो नहीं है जिसके लिए मैं इस इंडस्ट्री में आई थी।”
डायरेक्टर ने की किस करने की कोशिश
सुरवीन ने Hauterrfly को दिए एक दूसरे इंटरव्यू में चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया जो मुंबई की वीर देसाई रोड का है। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर से मुलाकात के दौरान उन्होंने उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने कहा, “हमने उनके केबिन में मेरी शादी को लेकर बातचीत की। वो पूछ रहे थे कि मेरे पति कैसे हैं। जब मैं दरवाजे तक पहुंची बाय कहने, तो वो झुककर मुझे किस करने लगे। मुझे उन्हें पीछे धकेलना पड़ा। मैं हैरान रह गई और सीधा वहां से निकल गई।” सुरवीन अब अपने काम की वजह से तारीफें बटोर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved