img-fluid

चंदन नगर फ्लाईओवर के लिए सर्वे पूरा, अब बनेगी डीपीआर

June 26, 2025

  • सबसे ज्यादा नर्मदा और ड्रेनेज की लाइनें करनी होंगी शिफ्ट

इंदौर। नगर निगम चंदन नगर से धार रोड की ओर फ्लाईओवर बनाने की तैयारी में है। इसके लिए कई दिनों से पांच प्रकार के सर्वे का काम निगम ने एजेंसियों की मदद से शुरू कराया था, जो अब पूरा हो गया है। अब इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी और उसके बाद अन्य प्रक्रियाएं तेजी से शुरू की जाएंगी। पिछले दिनों नगर निगम अधिकारियों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने दौरा किया था।

इस दौरान चंदन नगर फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें सर्वे का काम शुुरू कराने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते दो से तीन एजेंसियों की मदद से सर्वे शुरू कराया गया था। पिछले डेढ़ माह से चल रहा सर्वे अब पूरा हो चुका है और इसकी रिपोर्ट भी निगम को मिलना है। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे पांच बिंदुओं पर किया गया था, जिनमें मौजूदा स्थिति के दौरान कितनी बाधाएं ब्रिज के चलते प्रभावित होंगी और क्षेत्र में ब्रिज वाले स्थान पर कितनी नर्मदा और डे्रनेज लाइनें हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है। इन सबके साथ ब्रिज के हिस्सों में सर्विस रोड बनाने की स्थिति भी सर्वे में स्पष्ट की गई है और उसके लिए कितनी बाधाएं हैं। जियोलॉजिकल सर्वे, इलेक्ट्रिसिटी सर्वे, टोपोग्राफी सर्वे और यूटिलिटी सर्वे की रिपोर्ट को शामिल कर डीपीआर तैयार होगी और उसके बाद अन्य प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी।


सर्वे कराने में 8 लाख से अधिक का खर्च
सर्वे का कार्य अलग-अलग एजेंसियों की मदद से कराया गया है और एजेंसियों का भुगतान किया जाना है। करीब 8 लाख से अधिक की राशि के बिल एजेंसियों ने दिए हैं। अफसरों का कहना है कि सर्वे की रिपोर्ट ड्रेनेज और जल यंत्रालय को भी भेजी जाएगी, ताकि वे लाइनों को शिफ्ट करने के लिए अपनी भी प्लानिंग शुरू कर दें।

बारिश के चलते फिर बंद हुआ मालवा मिल पुल का काम
पिछले तीन-चार दिनों से मालवा मिल-पाटनीपुरा पुल का काम बारिश के चलते बंद पड़ा है, क्योंकि कई हिस्सों में कुछ कार्याें के लिए खुदाई होना है और ऐसे में बारिश के दौरान वहां यह कार्य किया जाना खतरनाक हो सकता है। इसी के चलते वहां फिलहाल काम बंद है और मौसम खुलने के बाद बचे कार्य तेजी से शुरू कराए जाएंगे।

Share:

  • इंदौर में 0.2 और सांवेर में 2.2 इंच बारिश हुई

    Thu Jun 26 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) में बादलों (Clouds) की बेरुखी का दौर जारी है। कल जहां इंदौर में शाम से रात के बीच सिर्फ हलकी बूंदाबांदी (drizzle) हुई और 0.2 इंच पानी ही बरसा, वहीं सांवेर (Sanwer) में 2.2 इंच बारिश दर्ज की गई। इससे पहले भी इंदौर को छोडक़र आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved