
ओला वृष्टि से परेशान किसानों को राहत
भोपाल। हाल ही में हुई ओलावृष्टि के चलते मध्यप्रदेश (MP) में फसलों (Crop) को भारी नुकसान हुआ है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री (CM) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का सात दिन में सर्वे करें और 10 दिन के अंदर किसानों को मुआवजा राशि खाते में डाले। मुख्यमंंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए, साथ ही यह भी कहा है कि फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारीऔर पारदर्शिता से हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।
सिंधिया जयंती पर मैराथन दौड़
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर ग्वालियर में मैराथन दौड़ आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री एवं सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे।
माधव पार्क में छोड़े जाएंगे बाघ
सिंधिया जयंती पर आज ग्वालियर के माधव पार्क में बाघों को छोड़ा जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरे पिताजी का सपना था कि माधव पार्क में एक बार फिर टाइगर की दहाड़ सुनने को मिले, जो आज पूरा होने जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved