
उज्जैन। महाकाल मंदिर, हरसिद्धि सहित अन्य मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में भिखारी मौजूद रहते हैं और इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होती ही है साथ ही उज्जैन शहर की छवि भी बिगड़ती है। इस संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री आए थे और उन्होंने मंदिरों के आसपास भिखारियों को हटाने को कहा है और उनको मुख्यधारा में लाने के लिए आश्रमों में भेजने की बात कही है। इसी क्रम में कल कलेक्टर ने बैठक लेकर नगर निगम और महिला बाल विकास विभाग को इस काम का जिम्मा सौंपा है। महाकाल मंदिर और हरसिद्धि मंदिर पर प्रतिदिन बाहर से अपडाउन कर बड़ी संख्या में भिखारी भीख मांगने का धंधा करते हैं और दिन भर महाकाल मंदिर के पास और हरसिद्धि के पास बने फुटपाथ पर पड़े रहते हैं।
ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है, मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी भिखारियों का सर्वे करने के निर्देश विक्रम उत्सव के दौरान दिए थे। इसी क्रम में कल कलेक्टर आशीष सिंह ने महिला बाल विकास एवं नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है और कहा है कि टीम बनाकर हरसिद्धि और महाकाल मंदिर तथा शहर के अन्य मंदिरों के बाहर भिखारियों का सर्वे कर उनके नाम पते दर्ज करे। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर बुधवार से इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved