मुंबई। देश-दुनिया में हमेशा यह होड़ रहती है कि नंबर वन हीरो और हीरोइन (Heroine) कौन? इसी को लेकर हर साल कई संस्थाए सर्वे भी करती रहती हैं। जिसका जनता में ज्यादा वोट मिलते हैं उसी के नाम यह सेहरा बंधता है। हाल ही में अगर बात हम अभिनेता की करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभी भी लोगों को पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि एक्ट्रेस की करते हैं तो दो पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इसमें बाजी दीपिका पादुकोण (Amitabh Bachchan) ने मार ली है।
एक मीडिया सर्वे को CVoter द्वारा किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें भारत के सभी लोकसभा क्षेत्रों के 54 हजार 418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70 हजार 705 लोगों की भी राय जानी गई.
इस रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. लोगों से कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर भी सवाल किए गए. उनसे उनकी पसंद और फेवरेट हीरो-हीरोइन के बारे में पूछा गया.
View this post on Instagram
अरिजित सिंह को लोग मौजूदा समय का नंबर वन सिंगर मानते हैं और इस सूची में सोनू निगम दूसरे स्थान पर हैं, जुबिन नौटियाल तीसरे, यो यो हनी सिंह चौथे और दिलजीत दोसांझ पांचवें स्थान पर हैं.
आज भी ज्यादातर लोग फिल्मों को सिनेमा हॉल में जाकर देखते हैं. और इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिर टीवी पर फिल्मों को देखा जाता है. इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था.
यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved