
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs NZ) में बेहतरीन शतक जड़ा. इस तरह से उनके 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1100 रन पूरे हो गए हैं. दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज 1000 रन भी नहीं पहुंच सका है.
सूर्या ने 49 गेंद में शतक तक पहुंचे. यह उनका 2022 का टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक है. इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 2 शतक लगाए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved