img-fluid

सुशांत प्रकरण : रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ करेगा एनसीबी

September 07, 2020

मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन के एंगल से रविवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती से लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी ने रिया को आज यानि सोमवार को फिर पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि रिया आज देरी से एनसीबी दफ्तर पहुंची थी। इसी वजह आज पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है। रिया को सोमवार को 12 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार रविवार को एनसीबी ने 12 बजे से पूछताछ करना शुरू किया था। मौके पर एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मलहोत्रा, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, एक महिला अधिकारी सहित कुल 4 अधिकारी रिया से ड्रग कनेक्शन को लेकर सवाल पूछ रहे थे। इनमें से एक अधिकारी रिया की ओर से दिए गए जवाब को रिकॉर्ड कर रहा था और उसके बाद रिया का उसपर हस्ताक्षर भी लिया जा रहा था। एनसीबी ने रिया से ड्रग पेडलर जैद विलात्रा से शोविक, दीपेश एवं सैमुअल के मार्फत ड्रग्स मंगवाने संबंधी सवाल किया था। रिया ने इस सवाल पर कहा कि यह ड्रग्स उन्होंने सुशांत के लिए मंगवाया था। एनसीबी ने रिया से उनके खुद ड्रग्स लेने के बारे में भी सवाल किया, जिसका जवाब रिया ने ना में दिया। इसी तरह रिया ने शोविक, सैमुअल और दीपेश द्वारा ड्रग्स खरीदने की जानकारी के बारे में भी पूछा, जिसका जवाब भी रिया ने हां कहकर दिया है।

इस तरह रिया ने एनसीबी के समक्ष स्वीकार किया है कि उनकी जानकारी में ही शोविक, सैमुअल और दीपेश ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीदते थे। सोमवार को एनसीबी इस मामले में रिया को शोविक, सैमुअल और दीपेश के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। इसके बाद एनसीबी इस मामले में रिया को गिरफ्तार भी कर सकती है। इसका कारण जिन सबूतों के आधार पर एनसीबी ने शोविक, सैमुअल और दीपेश को गिरफ्तार किया, लगभग उतने ही सबूत एनसीबी के पास रिया के विरुद्ध भी मिल चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी इससे पहले ड्रग्स खरीदने, रखने के मामले में शोविक, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल साजित परिहार, अहमद केजान, करण अरोरा, अब्बास को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें करण अरोरा, अहमद केजान और अब्बास को जमानत मिल गई है। एनसीबी इस मामले में शोविक, सैमुअल, साजित परिहार, दीपेश सावंत से गहन पूछताछ कर रही है।

Share:

  • चीन के वुहान में पर्यटन गतिविधियां बढ़ी

    Mon Sep 7 , 2020
    बीजिंग। चीन के वूहान शहर के संस्कृति और पर्यटन विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 7 अगस्त को वुहान ने पूरे शहर के 23 ए-स्तरीय दर्शनीय स्थल को नि:शुल्क रूप से खोल दिया। उसी दिन से वुहान शहर के सभी दर्शनीय स्थलों में आने वाले प्रतिदिन पर्यटकों की औसत संख्या वर्ष 2009 की समान अवधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved