मुंबई (Mumbai) टीवी का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (‘Big Boss’) का 17वां सीजन इन दिनों खूब चर्चा में है। शुरुआत के बाद से प्रतियोगियों की हरकतों से इस साल के बिग बॉस एपिसोड को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे ही हिंदी टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की याद में इमोशनल होती नजर आईं। उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वीडियो में दिख रहा है कि अंकिता लोखंडे और अभिषेक गार्डन में बैठे हैं। इसके बाद अंकिता अभिषेक से कहती हैं, ‘जब तुम शर्टलेस होकर घूमते हो तो मुझे ऐसा लगता है जैसे तुम सुशांत हो। क्योंकि उनका शरीर भी वैसा ही था।’ इस पर अभिषेक कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों की जर्नी एक जैसी है। दोनों की पृष्ठभूमि एक जैसी है।’ इसके बाद अंकिता कहती हैं, ‘वह इतना गुस्सा नहीं था। वह बहुत शांत था। साथ ही वह बहुत मेहनती और काम में व्यस्त रहने वाला था। उनका स्तर अलग था। लेकिन जब आप किसी चीज में उतरते हैं तो ऊपर-नीचे की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मुझे जीवन का आनंद लेना पसंद है और भविष्य के बारे में सोचना पसंद नहीं है। लेकिन वह हर चीज़ में बहुत दिलचस्पी रखता था। इसलिए चीजें इधर-उधर होने के बाद वे बहुत प्रभावित हुए। वह लोगों के बारे में अधिक सोचता था। वह इस बात से अधिक प्रभावित थे कि किसने क्या कहा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved