img-fluid

सुष्मिता सेन ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम के मालिकों से फोन कर मांगा काम…

August 13, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita sen) हमेशा अपने काम से ऑडियंस को इम्प्रेस करती आई हैं। उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। एक्ट्रेस ने जब OTT पर आई तो ‘आर्या’ जैसी वेब सीरीज और अपने किरदार से छाप छोड़ दी। आर्या ने कई अवार्ड जीते। फिल्म ‘ताली’ में भी उनकी परफॉरमेंस को पसंद किया गया। अब एक्ट्रेस बिना काम के घर बैठी हैं। उन्होंने काम मांगा है।

सुष्मिता ने मांगा काम
सुष्मिता सेन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वो 8 साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं। सुष्मिता ने कहा “मैंने नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के मालिकों को कॉल किया। मैंने कहा, मेरा नाम सुष्मिता सेन है, मैं एक एक्टर हूं, या थी और मैं वापस काम करना चाहती हूं। मैंने 8 साल काम नहीं किया, ये बहुत लंबा वक्त था।”



हार्ट अटैक से गुजरी हैं
सुष्मिता ने कहा कि इस ब्रेक ने उन्हें जिंदगी को करीब से देखने का मौका दिया और यह एक्सपीरियंस एक एक्टर के लिए जरूरी होता है। सुष्मिता सेन अपने इन सालों में एक बुरे हार्ट अटैक से भी गुजरी हैं। उनकी हार्ट सर्जरी के बाद भी उन्होंने काम से ज्यादा अपनी हेल्थ को टाइम दिया और अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं।

एक्टर्स ने मांगा है काम
वैसे, सुष्मिता पहली नहीं हैं जिन्होंने काम के लिए खुलकर पहल की। इससे पहले नीना गुप्ता जैसे एक्टर्स भी काम मांग चुके हैं। नीना गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर काम मांगा था और उसके बाद उन्हें बधाई हो जैसी बड़ी फिल्म मिली। कई और एक्टर्स ने भी पब्लिकली काम की इच्छा जताई है और ऑडियंस ने उन्हें नए रोल में अपनाया है।

Share:

  • धर्मस्थल में दफन 'राज', SIT का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, खुलेगा नरकंकाल का रहस्य?

    Wed Aug 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) में धर्मस्थल के पास नेत्रावती नदी किनारे(Netravati river bank) के घने जंगल में मंगलवार सुबह एसआईटी की टीम(SIT team), फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) मशीन के साथ मौजूद थी. इस हाई-टेक तकनीक के जरिए जमीन के अंदर दबी लाशों का सच सामने लाने की कोशिश की गई. सोमवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved