img-fluid

शूटिंग के दौरान सेट पर Sushmita Sen को आया था हार्ट अटैक

April 12, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को दी। सुष्मिता (Sushmita Sen) ने कहा था कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। सुष्मिता (Sushmita Sen) ने कहा था कि वह अब बेहतर हो रही हैं। वहीं अब इस बारे में सुष्मिता (Sushmita Sen) के को-स्टार विकास कुमार ने भी खुलासा किया है।



हाल ही विकास ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ”आर्या 3” की शूटिंग के दौरान सेट पर सुष्मिता को हार्ट अटैक आया था। विकास ने कहा, ”हम जोधपुर में ”आर्या 3” वेब सीरीज के कुछ एक्शन सीन शूट कर रहे थे। इसी बीच सुष्मिता को हार्ट अटैक आ गया। सेट पर शूटिंग के दौरान सुष्मिता की हालत बिगड़ गई। इसके बाद कुछ मेडिकल टेस्ट किए गए। तभी सुष्मिता को अहसास हुआ कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। टीम में कोई नहीं जानता था कि सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं था। इस बात का पता सुष्मिता को मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट के बाद चला लेकिन उन्होंने कभी किसी को नहीं बताया कि उसे दिल का दौरा पड़ा। सुष्मिता के पोस्ट से ही हमें पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सुष्मिता इसके बारे में किसी तरह का ड्रामा नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने किसी को नहीं बताया।

”आर्या” सुष्मिता की पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज़ के दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और तीसरे सीज़न की शूटिंग चल रही है। ”आर्या” में सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस वेब सीरीज में अभिनेता विकास कुमार एसीपी यूनुस खान की भूमिका निभा रहे हैं।

 

Share:

  • बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

    Wed Apr 12 , 2023
    बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में आज सुबह मिलिट्री स्टेशन (military station) पर हुई गोलीबारी की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। घटना सुबह साढ़े 4 बजे उस समय हुई, जब अचानक मिलिट्री स्टेशन में घुसकर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। हमले की सूचना मिलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved