मुंबई (Mumbai) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen ) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ताली’ (Sushmita Sen) को लेकर चर्चा में हैं। वेब सीरीज ‘ताली’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।
इस डायलॉग में ‘गली से ताली तक’, ‘आत्मसम्मान, सम्मान और आजादी, मुझे तीनों चाहिए’ सुनाई देता है। इसमें सुष्मिता सेन का भी स्टनिंग लुक नजर आ रहा है। इस वेब सीरीज का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। इसे क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है। यह वेबसीरीज जियो सिनेमा पर दिखाई जाएगी। इस वेब सीरीज में कुल 6 एपिसोड होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved