मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की पहली मोहब्बत की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। उनके पहले बॉयफ्रेंड का नाम रजत तारा (boyfriend rajat tara) है। मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने खुद दुनिया को अपने पहले बॉयफ्रेंड से मिलवाया था और बताया था कि रजत ने उनके लिए क्या-क्या किया था।
फारूक शेख के टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ में सुष्मिता सेन ने रजत को इंट्रोड्यूज करते हुए कहा था, “आपको मैं एक बहुत जरूरी बात बताना चाहती हूं। ये मेरे पहले बॉयफ्रेंड हैं, रजत। ये मेरी जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं क्योंकि जब मैं मिस इंडिया जीती थी और मुझे मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग करने के लिए बॉम्बे जाने को कहा था तब मैं डर गई थी। बॉम्बे मेरे लिए विदेश जैसा था क्योंकि मैं दिल्ली में बड़ी हुई हूं। मैं रोने लगी थी कि मुझे नहीं जाना बॉम्बे, मुझे नहीं जाना मिस यूनिवर्स, सबकुछ अकेले अकेले नहीं करना।”
अब सवाल ये है कि इतनी खूबसूरत शुरुआत का अंत क्यों हुआ? सुष्मिता ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में खुद साफ किया था कि उन्होंने रजन को नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा था, “ऐसे इंसान को कोई छोड़ नहीं सकता। बस कभी-कभी जिंदगी में आप एक-दूसरे से आगे बढ़ जाते हैं। मैंने उन्हें ‘डंप’ नहीं किया, बस हम दोनों अलग रास्तों पर निकल गए थे। रजत मेरी ज़िंदगी में हमेशा रहेंगे। मैं खुश हूं कि मेरे पहले बॉयफ्रेंड वो थे।”
बता दें, आज रजत तारा अपनी फैमिली के साथ एक अलग जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन सुष्मिता के लिए वो अब भी एक खास इंसान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved