img-fluid

प्रवीण नेतारु हत्याकांड में केरल से संदिग्ध गिरफ्तार

July 31, 2022


बेंगलुरू । भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) प्रवीण नेतारु हत्याकांड में (In Praveen Netaru Massacre) कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने केरल के तलाचेरी से (From Talachery, Kerala) एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया (A Suspect Arrested) । पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान आबिद के रूप में हुई है, जो एक चिकन की दुकान में काम करता है और उसके राजनीतिक संगठन से भी मजबूत संबंध हैं।


पुलिस ने आगे कहा कि जांच से पता चला है कि जिस दिन प्रवीण की हत्या की गई उस दिन आबिद शहर में नहीं था। प्रवीण की हत्या के मामले में पुलिस जाकिर सावनूर (29) और शफीक बेल्लारे (27) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो महीने से प्रवीण की हत्या की साजिश रच रहा था। आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क में थे और प्रवीण को धमकी भरे कॉल भी कर रहे थे। प्रवीण ने अपने दोस्तों के साथ धमकी भरे कॉल की बात साझा की थी और इस बारे में बेल्लारे पुलिस को मौखिक रूप से सूचित भी किया था। पुलिस अब सभी सुरागों की जांच कर रही है।

26 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने प्रवीण पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रवीण के परिवार से मुलाकात की और सरकार की ओर से मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये का चेक दिया। पार्टी ने अलग से 25 लाख रुपये दिए थे।

Share:

  • बिजनौर में रोडवेज बस और इको वैन की भिड़ंत में 4 की मौत-5 गंभीर घायल

    Sun Jul 31 , 2022
    बिजनौर । उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर में (In Bijnor) रविवार तड़के रोडवेज बस और इको वैन भिडंत में (In Roadways Bus and Eco Van Collision) चार लोगों की मौत हो गई (4 Killed), जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (5 People Seriously Injured)। बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. प्रवीण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved