img-fluid

दंपति के बीच सो रहे 2 माह के बच्चे की संदिग्ध मौत, डॉक्टर बोले-पोस्टमार्टम होगा, धमकाकर शव ले भागे

June 06, 2023

इंदौर। आज सुबह एक मृत बच्चे को उसके परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जैसे ही डॉक्टरों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम होगा तो परिजन डॉक्टरों को धमकाकर उसका शव बिना पोस्टमार्टम के ही एमवाय अस्पताल से ले उड़े। घटना की सूचना एमवाय पुलिस चौकी को दी गई। बच्चा जहां का रहने वाला था, वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और फिर बच्चे के घर पहुंचकर शव दोबारा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। बच्चा रात को दंपति के बीच सो रहा था। उसके बाद सुबह उसकी सांसें नहीं चल रही थीं।

संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि 2 माह के असराल पिता तौफिक निवासी झल्ला कॉलोनी खजराना के शव को लेकर उसके परिजन एमवाय अस्पताल की ओपीडी पहुंचे, जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच की और कहा कि शव का पोस्टमार्टम करना पड़ेगा, क्योंकि बच्चे की सांस रुकने से मौत हुई है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नही थे। उन्होंने ओपीडी के किसी भी स्टॉफ को बच्चे को हाथ नहीं लगाने दिया और शव लेकर चले गए। डॉक्टरों ने एमवाय पुलिस चौकी को पूरी घटना बताई और संयोगितागंज थाने की पुलिस टीम बच्चे की तलाश में निकल गई। उन्होंने खजराना पुलिस से संपर्क किया और वहां की एक टीम झल्ला कॉलोनी पहुंची और बच्चे के शव को अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम के लिए दोबारा लेकर आए। टीआई काजी का कहना है कि एमवाय में मौजूद स्टाफ के बयान भी इस मामले में लिए गए।


कोई कह रहा है कि चाकू दिखाकर बच्चे को लेकर गए तो कोई कह रहा है कि डॉक्टरों को धमकाकर शव लेकर गए। इसकी भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच की जा रही है। उधर बच्चे की मौत को लेकर भी अलग-अलग बातें बताई जा रही हंै। खजराना टीआई ने बच्चे को ले जाने वालों और उसके परिजन से बात भी की, जिसमें पुलिस को जानकारी लगी है कि बच्चा रात को दंपति के बीच सोया था और सुबह उसकी सांसे चलना बंद हो गई। आशंका है कि दबने से बच्चे की मौत हुई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि सुबह दूध पीते वक्त उसके नाक से खून आने लगा और फिर मौत हो गई। पुलिस इन अलग-अलग बातों को क्रास चेक कर आगे की जांच करने की बात कह रही है कि आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी स्थिति साफ होगी।

Share:

  • 250 यूक्रेनी सैनिकों को तोप से उड़ाया

    Tue Jun 6 , 2023
    मास्को। रूसी सेना (Ruusia army) ने यूक्रेनी सेना (Ukarian army) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर अपने देश में घुसपैठ करते 250 यूक्रेनी सैनिकों को तोप से उड़ा दिया। रूस ने दावा किया कि यह सभी यूक्रेनी सैनिक रूस पर बड़े हमले के इरादे से देश में घुसपैठ कर रहे थे, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved