img-fluid

निलंबित राज्यसभा सांसदों ने जन संसद संवाद के जरिए जताया विरोध

December 17, 2021

नई दिल्ली। राज्य सभा से निलंबित सांसदों (Suspended Rajya Sabha MPs) ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर (Parliament House Primises) में गांधी मूर्ति (Gandhi Statue) के पास जन संसद संवाद (Jan Sansad Samvad) का आयोजन कर अपना विरोध (Protest) प्रकट किया।


शिवसेना राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर अहंकार से भरे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सदन को चलाना ही नहीं चाहती है।
कांग्रेस राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो इस तरह से सरकार में संवेदना जगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम लोगों को निलंबित किया गया वो गलत था, तो हम लोग माफी क्यों मांगे और किस बात के लिए मांगे ?

निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंची समाजवादी पार्टी राज्य सभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं है कि विपक्ष सदन में आए, ताकि वो अपनी मनमर्जी से विधेयकों को पास करवाती रहें। उन्होंने कहा कि सरकार को इन सांसदों से माफी मांगनी चाहिए।

29 नवंबर से, जब 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था, विपक्षी दल निलंबन को रद्द करने को लेकर लगातार सदन में हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष की ओर से सदन में किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। नायडू ने पिछले सत्र में 12 सांसदों को उनके अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया था। इस मसले पर आज भी हंगामे के बाद सभापति ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

Share:

  • Air Pollution: दिल्ली सरकार की बड़ी कार्रवाई, भारत सरकार की कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी NBCC पर 1 करोड़ का जुर्माना

    Fri Dec 17 , 2021
    नई दिल्ली: द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर लगाम लगाने के ल‍िए द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने कंस्‍ट्रक्‍शन एंड ड‍िमोल‍िशन की गत‍िव‍िध‍ियों पर अगले आदेशों तक रोक लगाई हुई है. लेक‍िन कई कंस्‍ट्रक्‍शन एजेंस‍ियां इन न‍ियमों की अनदेखी कर न‍िर्माण कार्य कर रही हैं ज‍िस पर लगातार जुर्माना भी लगाया जा रहा है. ताजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved