
मुर्शिदाबाद । टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Suspended TMC MLA Humayun Kabir) ने बेलडांगा में बाबरी मस्जिद निर्माण का (For the construction of Babri Masjid in Beldanga) शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone) ।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में पूर्व में मौजूद विवादित ढांचे—बाबरी मस्जिद—की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद के निर्माण की नींव रखी। सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच कबीर मौलवियों के साथ मंच पर पहुंचे और फीता काटकर शिलान्यास की औपचारिक शुरुआत की।
इस दौरान मंच और मैदान में मौजूद लोगों ने “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे लगाए। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। बताया जा रहा है कि बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों की संख्या 2 लाख से अधिक थी। कई लोग अपने-अपने अंदाज़ में योगदान देते हुए सिर पर ईंटें, ट्रॉली, रिक्शा, वैन और ट्रैक्टरों में निर्माण सामग्री लेकर स्थल पर पहुंचे।
शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए बेलडांगा और आसपास के इलाकों में सुबह से ही कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त रहा। इलाके में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 19 कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त रूप से तैनाती की गई। कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा जवानों को किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए मौके पर लगाया गया है।
गौरतलब है कि विधायक हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि वे 6 दिसंबर को, यानी अयोध्या में विवादित ढांचे के ढहाए जाने की 33वीं बरसी पर, मस्जिद निर्माण की नींव रखेंगे। टीएमसी ने 4 दिसंबर को इस घोषणा के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved