
गुवाहाटी। असम (Asaam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने मेघालय (Meghalaya) के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (CM Conrad Sangma) से सड़क हादसे (Road Accident) के एक मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की (Fair and Detailed Investigation) अपील की है। इस हादसे में असम निवासी एक युवती की जान चली गई। मृतका के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जाहिर की है और हादसे की गहन जांच की मांग की है। असम के गोलाघाट की निवासी नम्रता बोरा की बुधवार तड़के मेघालय में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतका गुवाहाटी में नौकरी करती थी और अपने दोस्तों के साथ मेघालय घूमने गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved