img-fluid

अमेरिका-कनाडा सीमा पर हुई गुजराती परिवार की संदिग्ध मौत, अभी भी जांच में जुटी पुलिस

January 29, 2022

वाशिंगटन । कनाडा-अमेरिका की सीमा पर भीषण ठंड (Severe cold on the Canada-US border) के कारण मौत का शिकार हुए गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar of Gujarat) जिले के एक ही परिवार (US Canada Border Indian Family) के चार सदस्यों मौत के मामले में अभी जांच चल रही है।



बता दें कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर हुई गुजराती परिवार की संदिग्ध मौत की जांच जारी है। कनाडा के पुलिस अधिकारियों के सामने कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिसने उलझन में डाल दिया है। अब पुलिस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाशने में लगी है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस परिवार ने अमेरिका पहुंचने के लिए 75 लाख रुपये क्यों खर्च किए? आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही होगी कि इस परिवार को इतनी भारी रकम खर्च करनी पड़ी, हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला मानव तस्करी का लग रहा है। कनाडा पुलिस के लिए एक और सवाल यह भी है कि परिवार के सदस्य जब टूरिस्ट वीजा पर कनाडा पहुंच गए थे, तो सीमा पार कर अमेरिका क्यों आना? कनाडा में क्यों नहीं रहे? पुलिस अधिकारियों द्वारा अटकलें लगाई जा रही हैं कि परिवार को कनाडा का मौसम ज्यादा ठंडा लगा। इसके अलावा अमेरिका में गुजरातियों और खासतौर से पटेल परिवारों का नेटवर्क ज्यादा अच्छा है। यह डेढ़ लाख से ज्यादा पटेल रहते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि कड़ी ठंड का मुकाबला करने के लिए परिवार के पास अच्छी व्यवस्था थी। वहीं, तस्करों ने भी एक जैसे दिखने वाले सर्दियों के कपड़े दिए थे, हालांकि, मौसम के हिसाब से ये कपड़े पर्याप्त नहीं थे। कहा जा रहा है कि मौसम उन लोगों के लिए भी मुश्किल था, जिन्हें इसकी पहले से भी आदत है। इस बार कनाडा में ठंड का कहर पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है। परिवार के चारों सदस्यों के शव मिलने से पहले करीब 16 घंटों तक भीषण ठंड में रहे।

विदित हो कि गुरुवार को कनाडा-अमेरिकी सीमा पर चार लोगों के शव मिले थे। मृतकों की पहचान जगदीश पटेल (39), उनकी पत्नी वैशालीबेन (37), बेटी विहांगी (11) और बेटा धार्मिक (तीन) के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि चारों की मौत अत्यधिक ठंड से हुई थी। इसके बाद भारतीय दूतावास ने इस घटना को एक गंभीर त्रासदी बताया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानव तस्करी का ही लग रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानव तस्करी के लिए चारों लोगों को यहां लाया गया था, अत्यधिक ठंड के कारण चारों की मौत हो गई। वहीं सूत्रों का कहना है कि 19 जनवरी को, यूएस-कनाडा सीमा के पास अमेरिकी अधिकारियों को ऐसे लोगों का एक समूह मिला, जो अवैध रूप से बिना दस्तावेज के प्रवेश कर रहा था। उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही कनाडा के अधिकारियों ने कनाडा की सीमा पर चार शवों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

Share:

  • देश में इस राज्‍य के लोगों को मास्‍क पहनने से मिल सकती है मुक्ति? मुद्दे पर विचार कर रही सरकार

    Sat Jan 29 , 2022
    मुंबई. क्या महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को जल्द ही मास्क (Masks) पहनने की अनिवार्यता से छूट मिलने वाली है. क्या महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां कोविड की वज़ह से मास्क पहनना ज़रूरी नहीं होगा. महाराष्ट्र सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करना शुरू कर दिया है. इन देशों में मास्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved