img-fluid

‘खुफिया गुब्बारे’ के बाद अलास्का के ऊपर दिखी संदिग्ध वस्तु, अमेरिकी जेट ने मार गिराया

February 11, 2023

वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि शुक्रवार को अलास्का (Alaska) के ऊपर एक अमेरिकी फाइटर जेट (american fighter jet) ने एक अज्ञात वस्तु (downed unknown object) को मार गिराया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस वस्तु का मूल उद्देश्य क्या था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “राष्ट्रपति ने सेना को वस्तु को गिराने का आदेश दिया।”

किर्बी ने कहा कि वस्तु उस विशाल खुफिया चीनी गुब्बारे से बहुत छोटी थी। बता दें खुफिया चीनी गुब्बारे को पिछले सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका को पार करने के दौरान शनिवार को अटलांटिक तट पर अमेरिकी लड़ाकू जेट की तरफ से मार गिराया गया था।


ऐसा बताया जा रहा है कि यह मोटे तौर पर एक छोटी कार के आकार का था और लगभग 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

किर्बी ने कहा कि यह कनाडाई सीमा के पास उत्तरी अलास्का में जमे हुए पानी में मार गिराया गया। बाइडेन ने शूट-डाउन का आदेश दिया क्योंकि इससे एक खतरा सामने आ सकता था। लेकिन किर्बी ने रेखांकित किया कि वस्तु के बारे में अभी कुछ भी ज्ञात नहीं है।

उन्होंने कहा, “हम नहीं जानते कि इसका मालिक कौन है। हालांकि, अमेरिकी सेना ने गिराए जाने से पहले वस्तु का निरीक्षण करने के लिए एक विमान भेजा और पायलट का आकलन था कि यह मानवयुक्त नहीं था।”

Share:

  • Earthquake: मृतकों की संख्या 24 हजार के पार, 10 लाख लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं

    Sat Feb 11 , 2023
    अंकारा (Ankara)। तुर्की और सीरिया (Turkey Syria Earthquake) में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से बचावकर्मी रेस्क्यू अभियान (rescuer rescue operation) में लगातार जुटे हैं। हड्डियां गला देने वाली ठंड के बीच जारी अभियान में कईयों को बाहर निकाला जा रहा है। मिनट-दर-मिनट लाशें मिल रही हैं और मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved