img-fluid

सिंगापुर की मस्जिद में संदिग्ध पार्सल से भेजा सुअर का मांस, पुलिस कर रही जांच 

September 27, 2025

सिंगापुर। सिंगापुर (Singapore) की एक मस्जिद को भेजे गए पार्सल में मांस पाया गया है जिसके ‘सुअर का मांस’ (Pork) होने का संदेह है। गृह मंत्री के. षणमुगम (Home Minister K. Shanmugam) ने कहा कि यह कृत्य बहुजातीय समुदाय में ‘आग से खेलने’ के समान है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्री के हवाले से बृहस्पतिवार को अपनी एक खबर में कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, हाल ही में अन्य मस्जिदों में भी मांस भेजे जाने के ‘ऐसे ही और मामले’ सामने आए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।



राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री षणमुगम ने कहा कि सेरांगून आवासीय परिसर में अल-इस्तिकामा मस्जिद को भेजे गए संदिग्ध पार्सल में मांस का एक टुकड़ा था जो पहली नजर में ‘सूअर का मांस’’ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर यह सूअर का मांस है और इसे मस्जिद में भेजा जाता है तो आप इसके निहितार्थ देख सकते हैं। यह कहीं ज्यादा बुरा है।’’ षणमुगम ने कहा, ‘‘मकसद चाहे जो भी हो, लेकिन यह आग से खेलने जैसा है।’’ उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।
पुलिस ने मस्जिदों का बढ़ा दिया दौरा

षणमुगम ने कहा कि पार्सल में मांस किस प्रकार का था, इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है लेकिन धार्मिक स्थल पर यह भेजा जाना ‘‘स्पष्ट रूप से भड़काने’’ वाला है। उन्होंने कहा कि पुलिस हाल ही में अन्य मस्जिदों में मांस भेजे जाने के “अन्य समान मामलों” की जांच कर रही है। बुधवार शाम को सिंगापुर पुलिस बल को मस्जिद में पार्सल पहुंचाए जाने की सूचना मिली और एहतियात के तौर पर सिंगापुर नागरिक सुरक्षा बल के साथ मिलकर इमारत को खाली कराया गया।

खतरनाक सामग्री विशेषज्ञों ने डिटेक्टर से जांच की, लेकिन कोई खतरनाक पदार्थ नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद में एक महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल ले जाया गया। महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। षणमुगम ने बताया कि पुलिस ने मस्जिदों का दौरा बढ़ा दिया है और आगे भी करती रहेगी।

Share:

  • हेल्प लाइन जारी करने वाली यातायात पुलिस को खुद हेल्प की जरूरत... शिकायतों का ढेर लगा

    Sat Sep 27 , 2025
    यातायात पुलिस को मिल रही हर दिन औसत 25 शिकायतें इंदौर। यातायात पुलिस के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी करते ही इंदौर की जनता ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। मात्र 5 ही दिन में शिकायतों का ढेर लग गया है, जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें रॉन्ग साइड, लेफ्ट टर्न, नो पार्किंग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved