img-fluid

ससेक्स ने गेंद पर सैनिटाइजर लगाने के आरोप में गेंदबाज मिच क्लेडॉन को किया निलंबित

September 07, 2020

लंदन। ऑस्ट्रेलियाई मूल के इंग्लिश प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिच क्लेडॉन को उनकी काउंटी टीम ससेक्स ने गेंद पर हैंड सैनिटाइजर को लगाने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

घटना इंग्लैंड के बॉब विलिस ट्रॉफी के दौरान एक मैच की बताई जा रही है, जहां ससेक्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिच क्लेडॉन ने बीते माह मिडिलसेक्स के खिलाफ पहली पारी में गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगा दिया। 37 वर्षीय क्लेडॉन को तीन सफलताएं भी हाथ लगी थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ससेक्स ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “मिच क्लेडॉन को हमारे मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने का दोषी पाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं होगी।”

विभिन्न देशों के आईसीसी और क्रिकेट बोर्ड द्वारा निर्धारित सख्त प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने से रोक दिया गया है। एक विकल्प के रूप में, कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की भी अनुमति नहीं है। निलंबन का मतलब है कि अनुभवी पेसर सरे के खिलाफ अपने अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच के लिए ससेक्स के 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हैदराबाद एफसी ने भारतीय डिफेंडर चिंगलेनसना सिंह के साथ किया दो साल का करार

    Mon Sep 7 , 2020
    हैदराबाद। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 सीज़न से पहले हैदराबाद एफसी ने भारतीय डिफेंडर कंशम चिंगलेनसना सिंह के साथ दो साल का करार किया है। फुटबॉल सर्किट में चिंगलेनसना सिंह को ‘सना’ के नाम जाना जाता है, मणिपुर के डिफेंडर चिंगलेनसना एफसी गोवा में तीन साल बिताने के बाद हैदराबाद में शामिल हुए हैं। हैदराबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved