
संत नगर। लालघाटी सुविध बिहार रेजिडेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कॉलोनी की समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की और उन्हें कॉलोनी में सड़क नाली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। रामेश्वर शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी कॉलोनी में जो भी कार्य रुके हुए हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा और उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा जिससे कॉलोनी वासियों को मिलने वाली सुविधाएं जल्द मिल सके। इस अवसर पर अध्यक्ष वासुदेव गोलानी उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, कमल हाड़ा सचिव एनके शर्मा से सचिव जेपी विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved