img-fluid

Suzuki GSX-R1000R लीजेंड एडिशन खास फीचर्स के साथ हुआ लांच

December 25, 2020

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दो पाहिया वाहन में नये नये फीचर्स व सुविधाओं के साथ लांच किया जा रहा है । दो पाहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने यूरोपीय बाजारों में GSX-R1000R लीजेंड एडिशन लांच किया है आज हम आपको बतानें जा रहें हैं Suzuki GSX-R1000R लीजेंड एडिशन के बारें में तो आईये जानतें हैं –

Suzuki GSX-R1000R लीजेंड एडिशन :
सुजुकी GSX-R1000R लीजेंड संस्करण फैक्ट्री की सात चैंपियनशिप को वर्षों से मना रहा है। नवीनतम Suzuki Ecstar फ़ैक्टरी टीम की 2020 MotoGP विश्व चैम्पियनशिप में जीत थी। जोन मीर ने दो दशकों के अंतराल के बाद जापानी पोशाक के लिए खिताब जीता। पिछली बार सुजुकी ने चैंपियनशिप 2000 में जीती थी, केनी रॉबर्ट्स जूनियर के हाथों में थी। सुजुकी GSX-R1000R लीजेंड एडिशन नवीनतम चैम्पियनशिप जीत के साथ-साथ अतीत में भी मनाता है।

सुजुकी GSX-R1000R लीजेंड एडिशन कलर :
GSX-R1000R लीजेंड संस्करण सात लीवरियों में उपलब्ध है, प्रत्येक सुजुकी की विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली मोटरसाइकिलों में देखा गया है। इसमें 500 GP और MotoGP मशीनें शामिल हैं।

जिगर में बैरी शीन की प्रतिष्ठित 1976 और 1977 की आरजी 500 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। लाल रंग के लहजे और सोने के रिम्स के साथ सफ़ेद रंग को शानदार ढंग से क्रियान्वित किया जाता है।

इसके बाद मार्को लुसिन्चेल्ली की 1981 की विजेता, फ्रेंको उदिनी की 1982 की मोटरसाइकिल, केविन श्वांतज़ की 1993 की सुंदर और केनी रॉबर्ट्स जूनियर की 2000 की टाइटल क्लिनिक में पेंट योजना है। 2020 की चैंपियन जोआन मीर की मोटरसाइकिल पर हमने देखा कि इस स्ट्राइकिंग डुअल-टोन पेंट को टॉप करते हुए।

रंगों के अलावा, सुजुकी GSX-R1000R लीजेंड एडिशन में एक पिलियन सीट काउल और एक अकापोविक निकास भी है। मोटरसाइकिल के बाकी मानक सुजुकी GSX-R1000R सुपरबाइक के समान हैं।

सुजुकी GSX-R1000R उपलब्धता
Suzuki GSX-R1000R लीजेंड एडिशन केवल यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि इसे भारत में कब लांच किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नही मिली है ।

Share:

  • खुलासा: कुएं में जिंदा फैंककर की थी महिला की हत्या

    Fri Dec 25 , 2020
    भोपाल। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने एक महिला की मौत के मामले में पांच माह बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एफएसएल रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला को हाथ पांव बांधकर कुऐं में फैंका गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतका की शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है। थाना प्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved