img-fluid

स्वच्छ भारत अभियान : कचरा फैलाने पर इस क्रिकेटर पर लगा जुर्माना

June 29, 2021

पणजी। अधिकतर आपने बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों, अभिनेताओं को गंदगी ना फैलाने का संदेश देते हुए देखा होगा, किन्‍तु अगर इन्हीं सेलेब्स में से कोई गंदगी फैलाने का दोषी पाया जाए तो इससे शर्मनाक बात क्या होगी। फिर भी यह देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) गांव में गंदगी फैलाने के दोषी पाए गए और उनपर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, हालांकि उन्‍होंने जुर्माने की राशि भी भर दी।



इस संबंध में सरपंच तृप्ति बंदोदकर (Trupti Bandodkar) का कहना है कि हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से परेशान हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है।
उन्‍होंने कहा कि हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला. जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं। इसलिए उन्होंने भुगतान किया। हमें गर्व है कि ऐसी सेलिब्रिटी, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए।

Share:

  • श्रीलंका के 3 खिलाडिय़ों पर लगा बायो बबल उल्लंघन का आरोप, तीनों निलंबित, लौटेंगे घर

    Tue Jun 29 , 2021
      नई दिल्ली । श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) इस वक्त इंग्लैंड (England) के दौरे पर है, टीम ने तीन टी20 (T20) मैचों की सीरीज पूरी कर ली है और इसमें श्रीलंका (Sri Lanka) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि अभी वन डे सीरीज बाकी है, लेकिन इंग्लैंड (England) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved