img-fluid

स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, आत्मनिर्भरता का मंत्र है – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

August 28, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं (Swadeshi is not just Garment or Commodity), आत्मनिर्भरता का मंत्र है (It is the mantra of Self-reliance) । ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना, भारत को अपनाना है।


केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वदेशी ही भारत की असली शक्ति है। अगर हमें आगे बढ़ना है, तो हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। स्वदेशी सिर्फ वस्त्र या वस्तु नहीं, यह आत्मनिर्भरता का मंत्र है। यह हमारे किसानों की मेहनत का सम्मान है, हमारे कारीगरों के हुनर की पहचान है और हमारे उद्योग व युवाओं की ताकत है।”

उन्होंने आगे लिखा, “स्वदेशी यानी अपनी माटी की खुशबू है। स्वदेशी यानी वह समान, जिसे बनाने में हमारे देशवासियों का पसीना बहा है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तो हम सिर्फ एक वस्तु नहीं चुनते, बल्कि भारत के भविष्य को चुनते हैं।” शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “स्वदेशी से ही गांव मजबूत होंगे, किसान संपन्न होंगे, उद्योग बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।”

इससे पहले, शिवराज सिंह चौहान ने ‘आईआईएसईआर’ भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है और हमें उस अपील पर ध्यान देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें।”उन्होंने अनुरोध करते हुए आगे कहा, “आप सबसे अपील है कि अपने दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों में स्वदेश में बने उत्पादों का ही उपयोग करें। यह हमारे देश के लोगों को रोजगार देगा और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगा।”

गौरतलब है कि 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान किया था। फिलहाल उनकी पहल पर स्वदेशी अपनाने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। सरकार और सत्ताधारी पार्टी की तरफ से इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

Share:

  • कांग्रेस ने भाजपा के साथ समझौता किया, गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया...अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला

    Thu Aug 28 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग कहते हैं कांग्रेस (Congress) ने भाजपा के साथ समझौता किया. हम पर फर्जी केस बनाकर में जेल भेजा गया, लेकिन नेशनल हेराल्ड केस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved