img-fluid

Swara Bhaskar ने बायकॉट बॉलीवुड पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- लोगों को मिलते हैं पैसे

September 01, 2022


मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायकॉट ने मेकर्स और अभिनेताओं की नाक में दम कर रखा है। एक के बाद एक लगातार हिंदी फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं। बॉलीवुड पर हावी हो रहे इस ट्रेंड पर स्वरा भास्कर ने अपने विचार रखे हैं। अभिनेत्री का कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बायकॉट नहीं है। इसके बाद अभिनेत्री ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और आलिया भट्ट केस की भी याद दिलाई।

अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मुझे नहीं पता कि ये बायकॉट ट्रेंड एक फिल्म के बिजनेस पर कितना असर डालता है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म काफी चर्चा का विषय बना था। जिसके बाद आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव कमेंट्स मिले थे। उसी समय आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई। नेगेटिव बातों का फिल्म पर काफी असर पड़ा।


स्वरा ने आगे कहा कि इसके बाद जब गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई तब भी आलिया भट्ट को बहुत कुछ कहा गया, लेकिन इसके बाद भी लोग फिल्म देखने गए और गंगूबाई काठियावाड़ी सफल हुई। अभिनेत्री ने कहा कि बायकॉट से लोगों का बिजनेस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का एक खास ग्रुप है जो एक एजेंडे के साथ काम करता है। ये बॉलीवुड से नफरत करने वाले लोग हैं और वह बॉलीवुड को खत्म कर देना चाहते हैं।

स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि लोग बॉलीवुड के खिलाफ नफरत भरी बातें फैलाकर उससे कमाई भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत भी हैं। इनमें से ज्यादातर पेड लोग होते हैं, क्योंकि इससे पहले ऐसे लोग भी नजर आए थे, जिन्होंने सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया था।

Share:

  • भोपाल में अटका इंदौर का दूसरा अभयारण्य

    Thu Sep 1 , 2022
    चोरल और बड़वाह सीमा पर साढ़े छह हजार हेक्टेयर भूमि पर बनाने की है योजना इंदौर।  वन विभाग (Forest Department) द्वारा रालामंडल अभयारण्य (Ralamandal Sanctuary) की तरह एक और सेंचुरी (Century) बनाने के लिए 6 माह पहले ही भोपाल (Bhopal) फाइल भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक वहां से हरी झंडी नहीं मिलने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved