मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने कई शानदार फिल्मों में बेतरीन काम किया है। एक समय पर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरती थीं और अब फिल्मों से गायब सोशल मीडिया या अपने शो की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। हाल में स्वरा ने अपने दिल की बात सामने रखते हुए कहा कि उन्होंने सलमान खान की हीरोइन (Salman Khan’s heroine) बनने के लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को मैसेज किया था। वो उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती थी। लेकिन वो सलमान की हीरोइन नहीं बन सकी।
आउटसाइडर्स होकर खुद बनाई पहचान
स्वरा ने कहा, “अगर हम ज़्यादा लिहाज करते रहेंगे तो काम नहीं मिलेगा। हम आउटसाइडर्स हैं। मेरा कोई नहीं था जो किसी को फोन करके बोले कि स्वरा को ले लो। मैंने जो भी पाया है, छीना है या अपने दम पर कमाया है।” स्वरा ने ये भी स्वीकार किया कि उन्हें काम मांगना नहीं पसंद, लेकिन ये कोई शर्म की बात नहीं है। हालांकि, प्रेग्नेंसी औए बेटी के जन्म के बाद से स्वरा ने किसी को काम के मांगने के लिए मैसेज या कॉल नहीं किया।
शो में आ रही हैं नजर
स्वरा भास्कर इन दिनों जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे इस शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। यहां उन्हें अन्य जोड़ियों के साथ देखा जा रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में स्वरा फिल्मों में भी अपनी वापसी करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved