img-fluid

स्वाति मालिवाल ने बोला ‘केजरीवाल कैबिनेट’ पर हमला, निजी वीडियो लीक कराने की कोशिश के आरोप लगाए

May 21, 2024


नई दिल्ली. सीएम (cm) अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) के आवास (house) पर कथित रूप से हुई मारपीट (Beating) के बाद से स्वाति मालीवाल (swati maliwal ) आम आदमी पार्टी (app) पर लगातार हमलावर है. आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अब केजरीवाल सरकार के मंत्रियों (ministers) पर पर प्रहार किया है. उन्होंने आप के नेताओं पर झूठ फैलाने और कोई निजी वीडियो (private video) लीक कराने की कोशिश के आरोप लगाए हैं.


स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मुझ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है, इसलिए बीजेपी के इशारे पर मैंने ये सब किया.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह एफआईआर 8 साल पहले 2016 में दर्ज हो चुकी थी.

स्वाति मालीवाल ने इसके साथ ही बताया, ‘इसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया. केस पूरी तरह फर्जी है, जिस पर 1.5 साल से माननीय हाईकोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है, जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है.’

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बिभव कुमार के खिलाफ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से ‘लेडी सिंघम’ थी और आज बीजेपी एजेंट बन गई? मालीवाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘पूरी ट्रोल आर्मी मुझ पर लगा दी गई, सिर्फ इसलिए कि मैंने सच बोला. पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है, स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है.’

स्वाति मालीवाल आप नेता पर इल्जाम लगाया कि उनके रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी डीटेल्स ट्वीट करवाकर उनकी जान खतरे में डाल रहे हैं. मालीवाल ने इसके साथ ही कहा, ‘खैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है. पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाए कि जब सच सामने आए तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ. तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी!’

Share:

  • बंगलूरू में दर्ज आंतकी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न राज्यों में 11 जगहों पर की छापेमारी

    Tue May 21 , 2024
    बंगलूरू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मंगलवार को विभिन्न राज्यों में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई इस साल बंगलूरू में दर्ज आतंकी साजिश के एक मामले में की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) विभिन्न राज्यों में 11 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved