img-fluid

बिभव को जमानत मिलने के बाद स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया, शेयर की महाभारत की खास तस्वीर

September 05, 2024

नई दिल्‍ली । कहते हैं कि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर है। बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने रिएक्शन देने के लिए यही रास्ता चुना। कई घंटों की चुप्पी के बाद मालीवाल ने सोशल मीडिया (Social media) पर ‘महाभारत’ की एक तस्वीर (Mahabharat picture) साझा की है, जिसमें एक तरफ द्रौपदी का चीरहरण दिख रहा है तो दूसरी तरफ भगवान श्रीकृष्ण उनकी मदद करते दिख रहे हैं।


हालांकि, स्वाति मालीवाल ने तस्वीर के साथ किसी व्यक्ति या प्रसंग का जिक्र नहीं किया है। लेकिन इसे बिभव कुमार के साथ उनके विवाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने सोमवार को बिभव कुमार को जमानत मिलने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया था। मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को बिभव ने उस समय उन पर हमला कर दिया था जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आधिकारिक आवास में पहुंचीं थीं।

मालीवाल का यह भी आरोप था कि पिटाई के दौरान उनके कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे, लेकिन विभव उन पर वार करते रहे। बिभव कुमार को 18 मई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीन महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं और कहा है कि वह केजरीवाल के पीए के रूप में अभी काम नहीं कर सकते। इसके अलावा वह तब तक केजरीवाल के आधिकारिक आवास में नहीं जा सकते जब तक सभी गवाहों का परीक्षण नहीं कर लिया जाता है।

Share:

  • पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर देर रात तक हुई भारी गोलीबारी, कई लोगों के मरने की आशंका

    Thu Sep 5 , 2024
    काबुल। अफगान तालिबान (Afghan Taliban) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बुधवार को बॉर्डर (border) पर नई जंग शुरू हो गई है। अफगानिस्तान के खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम करीब 7 बजे खोस्त प्रांत के जाजी मैदान जिले में काल्पनिक डूरंड रेखा पर पाकिस्तानी बलों के बीच भारी गोलीबारी (Heavy firing) शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved