img-fluid

20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

February 17, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in Ceremony of new Chief Minister of Delhi) 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा (Will be held at Ramlila Maidan on 20th February) । शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। इसके अलगे दिन 20 फरवरी (गुरुवार) को शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। बता दें कि पहले विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, लेकिन इस रद्द कर दिया गया। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान में तैयारी की जा रही है। रामलीला मैदान टेंट लगाए जा रहे हैं। कुर्सियां, बड़े-बड़े सोफे और गद्दे यहां लाए जा रहे हैं। कारीगर समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे। मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी। वहीं, आम लोगों के बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगाई जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि 1.5 लाख लोगों के आने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। पूर्व महापौर जयप्रकाश कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे । हालांकि, उन्होंने अभी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह और सरकार के गठन को लेकर बैठक होगी। इसमें विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय की जाएगी। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ, दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है। इस तरह दिल्ली की कुर्सी पर 27 साल बाद अब भाजपा काबिज हो चुकी है। भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही। जबकि, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

Share:

  • भाजपा अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम ही तय नहीं कर पाई - आप नेता आतिशी

    Mon Feb 17 , 2025
    नई दिल्ली । आप नेता आतिशी (AAP leader Atishi) ने कहा कि भाजपा (BJP) दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम (Name of Delhi Chief Minister) ही अब तक तय नहीं कर पाई (Has Not been able to Decide till now) । उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली के नागरिकों ने उम्मीद की थी कि 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved