img-fluid

Sweden : ओरेब्रो के स्कूल में गोलीबारी, 10 की मौत, पुलिस जांच में जुटी

February 05, 2025

स्टॉकहोम। स्वीडन (Sweden) के ओरेब्रो शहर (Orebro city) में मंगलवार दोपहर एक स्कूल में गोलीबारी (school shooting) की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें 10 लोगों (10 people) की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

स्वीडन के न्याय मामलों के मंत्री गन्नर स्ट्रोमर ने इसे चिंताजनक घटना बताते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है और सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।


स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक शिक्षक ने बताया कि उन्होंने कुछ संदिग्ध छात्रों को परिसर में देखा था और करीब 10 राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी।

यह एजुकेशन सेंटर मुख्य रूप से 20 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों के लिए है, जहां प्रवासियों को स्वीडिश भाषा की शिक्षा भी दी जाती है। घटना के दौरान छात्रों को पास की एक बिल्डिंग में सुरक्षित पहुंचाया गया, जबकि पूरे परिसर को खाली करा लिया गया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह घटना सुनियोजित लग रही है और दहशत फैलाने के मकसद से अंजाम दी गई है। फिलहाल पुलिस की दो टीमें हमलावर की तलाश में जुटी हैं। पूरे क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Share:

  • प्रधानमंत्री आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 05 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे वे संगम में पवित्र डुबकी (Holy dip in Sangam) लगाएंगे और मां गंगा की पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved