
नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (online food delivery company) स्विगी (Swiggy) महिला डिलीवरी पार्टनर (female delivery partner) के लिए अनूठी पहल शुरू की है. कंपनी ने महिला कर्मचारी के लिए महीने में दो दिन पीरियड लीव (Period Leaves) देने की घोषणा की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने अपने महिला डिलीवरी पार्टनर्स (female delivery partner) के लिए ‘नो-क्वेश्चन-आस्कड, टू-डे पेड मंथली पीरियड टाइम ऑफ पॉलिसी’ का विकल्प दिया है. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है.
हाल ही में स्विगी (Swiggy) के ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट मिहिर शाह ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “मेन्स्ट्रुएशन के दौरान सड़क पर किसी के यहां डिलीवरी करने जाना परेशानी भरा होता है और यही वजह है कि इस क्षेत्र में महिलाएं काम करने आगे नहीं आ पा रही हैं. महिलाओं को पीरियड से जुड़ी समस्याओं के दौरान सहयोग करने के उद्देश्य से हम लोगों ने बिना कोई सवाल पूछे हर महीने दो दिनों के लिए पेड लीव महिला डिलीवरी एजेंट्स को देने का फैसला लिया है.” स्विगी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर पहली महिला कर्मचारी ने साल 2016 में ज्वाइन किया था. पीरियड लीव के अलावा कंपनी ने महिला कर्मचारियों के लिए कई कदम उठाए हैं. ब्लॉग पोस्ट में शाह ने बताया कि स्विगी ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए ‘सेफ जोन’ और शाम 6 बजे तक डिलीवरी के समय जैसे कदम उठाए हैं. बता दें कि पिछले साल ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपनी महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड के दौरान साल में 10 पेड लीव डे की शुरुआत की थी.