
इंदौर। राऊ (Rau) स्थित पलास परिसर (Palas Complex) के फेस-1 में रहने वाली स्विमिंग टीचर(Swimming teacher) 33 साल की निकिता कजारिया ने कल रात बिल्डिंग (sixth floor) के छठे माले से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि छठे माले से कूदने से पहले उसने गैस सिलेंडर को खोलकर घर में आग लगाने का प्रयास भी किया था, लेकिन उसमें सफल नहीं हुई तो कूदकर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि निकिता असीम राजन निवासी ग्वालियर के साथ यहां पिछले 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप मेें रह रही थी। असीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ होना बाकी है। निकिता और असीम पहले से शादीशुदा थे। निकिता ने अपने पति को छोड़ दिया था और असीम ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। आत्महत्या करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। जिस बात को लेकर विवाद हुआ था वह बात क्या थी इसका पता असीम से पूछताछ के बाद चलेगा।