
बासेल। भारतीय अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) स्विस ओपन (Swiss Open) के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं।
वहीं, बीसाई प्रणीत, सौरभ वर्मा और अजय जयराम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। ओलंपिक पदक विजेता नेहवाल को 58 मिनट तक चले मुकाबले में थाइलैंड की फाइटापोर्न चियावन ने 16-21, 21-17, 21-23 से शिकस्त दी। जबकि नेहवाल के पति कश्यप सीधे गेमों में स्पेन के पाब्लो अबियान से 15-21, 10-21 से हार गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved