
नई दिल्ली। विमेंस बिग बेश लीग (डब्ल्युबीबीएल) (Women’s Big Bash League (WBBL)) की डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी थंडर (defending champion Sydney Thunder) ने रविवार को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा को अगले महीने होने वाले लीग मुकाबले के लिए अनुबंधित किया है।
यह जोड़ी हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंटे की जगह लेगी। दोनों ने टूर्नामेंट में भाग लेने से इंकार कर दिया था। सिडनी थंडर ने इस संबंध में रविवार को एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और टेस्ट मैच के लिए भारत की राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ी इस समय क्वीनंसलैंड में है। थंडर ने इनकी टी-20 प्रतियोगिता पर विस्फोटक प्रभाव डालने की क्षमता और गुण की पहचान की है।
मंदाना इससे पहले ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेल चुके हैं। वही दीप्ति शर्मा ने इससे पहले डब्लूबीबीएल में कोई मुकाबला नहीं खेला है। सिडनी थंडर के कोच ट्रैवल ग्रिफिन ने कहा है कि खिताब बचाने के लिए भारतीय सुपरस्टार स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को शामिल करने से अतिरिक्त बढ़त मिलेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved