
दमिश्क (सीरिया). सीरिया (Syria) में असद (Assad) के वफादारों (loyalists) ने सीरियाई बलों (Syrian Forces) पर घात लगाकर हमला (assault) बोल दिया। इस दौरान कम से कम 13 पुलिस अधिकारियों (13 police officers) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारियों ने गुरुवार को तटीय शहर में सीरियाई पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए। कई अन्य घायल भी हुए हैं।
हमले में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने का दावा
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की मानें तो लताकिया शहर के पास जबलेह शहर में घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए। निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस बल पर घात लगाने वाले बंदूकधारी अलावी हैं। अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘शासन के पतन के बाद से ये सबसे भीषण झड़पें हैं।’
पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू
दमिश्क में एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि घात लगाकर किए गए हमले में जनरल सिक्योरिटी निदेशालय के 13 सदस्य मारे गए। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बात की, क्योंकि उन्हें मीडिया को सुरक्षा संबंधी जानकारी जारी करने का अधिकार नहीं था। हालांकि, सरकारी मीडिया ने बताया कि अधिकारियों ने पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है, जहां लोगों से घर पर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की भीड़ से बचने का आग्रह किया गया है।
‘स्थिति नियंत्रण में है’
स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारी साजिद अल-दीक के हवाले से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अलावी लोगों का गुरुवार को सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले बंदूकधारियों से कोई लेना-देना नहीं है। अल-दीक ने कहा, ‘हम सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ाने से परहेज करने का आह्वान करते हैं।’

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved