img-fluid

Syria : असद के वफादारों ने 13 पुलिस अधिकारियों को उतारा मौत के घाट

March 07, 2025

दमिश्क (सीरिया). सीरिया (Syria) में असद (Assad) के वफादारों (loyalists) ने सीरियाई बलों (Syrian Forces) पर घात लगाकर हमला (assault) बोल दिया। इस दौरान कम से कम 13 पुलिस अधिकारियों (13 police officers) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारियों ने गुरुवार को तटीय शहर में सीरियाई पुलिस गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए। कई अन्य घायल भी हुए हैं।



हमला ऐसे समय में हुआ है, जब सीरिया के तटीय क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के अल्पसंख्यक अलावी संप्रदाय और इस्लामी समूहों के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ गया है। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामवादी हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही समूहों के हमले में असद के शासन को उखाड़ फेंका गया था।

हमले में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने का दावा
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की मानें तो लताकिया शहर के पास जबलेह शहर में घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए। निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस बल पर घात लगाने वाले बंदूकधारी अलावी हैं। अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘शासन के पतन के बाद से ये सबसे भीषण झड़पें हैं।’

पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू
दमिश्क में एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि घात लगाकर किए गए हमले में जनरल सिक्योरिटी निदेशालय के 13 सदस्य मारे गए। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बात की, क्योंकि उन्हें मीडिया को सुरक्षा संबंधी जानकारी जारी करने का अधिकार नहीं था। हालांकि, सरकारी मीडिया ने बताया कि अधिकारियों ने पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है, जहां लोगों से घर पर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह की भीड़ से बचने का आग्रह किया गया है।

‘स्थिति नियंत्रण में है’
स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारी साजिद अल-दीक के हवाले से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अलावी लोगों का गुरुवार को सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले बंदूकधारियों से कोई लेना-देना नहीं है। अल-दीक ने कहा, ‘हम सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ाने से परहेज करने का आह्वान करते हैं।’

Share:

  • इंदौर : हनी सिंह के कार्यक्रम को अभी नहीं मिली अनुमति

    Fri Mar 7 , 2025
    निगम को उम्मीद, आज मिल जाएगा टैक्स इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (municipal corporation) द्वारा प्रसिद्ध गायक (Famous singer) हनी सिंह (Honey Singh) के कार्यक्रम के लिए अनुमति (permission) जारी नहीं की गई है। अब निगम को उम्मीद है कि आज इस कार्यक्रम के लिए बेचे गए टिकट पर मनोरंजन कर की राशि मिल जाएगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved