img-fluid

ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर बेच रहे थे टी-शर्ट और लोवर

December 20, 2023

इन्दौर। खातीपुरा मार्केट (Khatipura Market) में ब्रांडेड कंपनी (Branded Company) का लोगो लगाकर लोवर, टी-शर्ट और अन्य माल बेचने वाले दो दुकानदारों को पुलिस सेंट्रल कोतवाली ने गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की। इन दुकानों से पुलिस ने 1 लाख 35 हजार का माल भी जब्त किया है।


मिली जानकारी के अनुसार कल अंडर आरमर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता धनेनजे पिता साधुशरण उपाध्याय निवासी शुभम पैलेस स्कीम 51 ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी का लोगो लगाकर माल बेच रहे हैं, जिसमें लोवर, टी-शर्ट, स्कावड आदि शामिल हैं। इस पर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक लोकेंद्रसिंह ने अपनी टीम के साथ खातीपुरा मार्केट में बायफीट फैशन, जो हरिओम चौरसिया की है, पर छापा मारा और वहां से 125 नग टी-शर्ट-लोवर जब्त किए। वहीं पास की एक अन्य दुकान माधुरी गारमेंट्स, जो जयश पिता महेंद्र की है, पर पर छापा मारा और वहां से भी करीब 150 लोवर जब्त किए। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को कुछ और दुकानदारों के खिलाफ भी शिकायत मिली है।

Share:

  • किराना का सामान लेने जा रहे युवक की हादसे में मौत

    Wed Dec 20 , 2023
    सिमरोल और चंदननगर क्षेत्र में भी सडक़ हादसे…युवती सहित एक अन्य की मौत इन्दौर। साथियों के साथ बाइक (Bike) से किराना का सामान लेने जा रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसके दो साथी घायल हुए हैं। युवक इंदौर (Indore) में कुछ दिन पहले ही नौकरी करने के लिए आया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved