
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में जगह मिली है. बता दें जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और अब शमी को उनकी जगह मौका मिला है.
मोहम्मद शमी भी खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी लेकिन उन्हें कोविड-19 हो गया जिसके चलते वो सीरीज में नहीं खेल पाए.
मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी फिट नहीं हुए और अब वो टी20 स्क्वाड में शामिल कर लिए गए हैं. इससे पहले शमी को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया था लेकिन बुमराह की चोट ने उन्हें मेन स्क्वाड में जगह दिला दी है.
मोहम्मद शमी को चुनने की बड़ी वजह उनका ऑस्ट्रेलिया में अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट और 14 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने वहां महज एक ही टी20 मैच खेला है.
बता दें मोहम्मद शमी का टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. 17 टी20 मैचों में उनके नाम 18 विकेट हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.54 रन प्रति ओवर है. हालांकि आईपीएल 2022 में उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में शमी का अहम रोल रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved