img-fluid

ICC Women U19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया समेत ये 4 टीमें पहुंची, पाकिस्तान बाहर

January 28, 2025

नई दिल्‍ली आईसीसी महिला अंडर-19 T20 World Cup 2025 के सेमीफाइनल(Semi-finals) में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान(Announcement of the four teams) हो गया है। पाकिस्तान, (Pakistan)श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh and New Zealand) जैसी टीमों को टॉप 4 में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया था, जबकि सोमवार 27 जनवरी को इंग्लैंड की टीम ने टॉप 4 के लिए क्वॉलिफाई किया। न्यूजीलैंड को अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि किस टीम को किससे भिड़ना है।


वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के अभी सुपर 6 के मैच खेले जा रहे हैं। इससे पहले ही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, क्योंकि लीग फेज के मैचों के परिणाम भी इसमें मायने रखते हैं। इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 90 रनों का लक्ष्य था। वहीं, 89 रन न्यूजीलैंड को अपना स्पॉट सेमीफाइनल के लिए सुरक्षित करने के लिए डिफेंड करने थे, जो उनसे नहीं हो पाया। बारिश ने भी इस मैच में खलल डाला, जिससे न्यूजीलैंड की टीम को नुकसान झेलना पड़ा। ये मैच काफी रोमांचक था।

इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में शामिल हो गया है, जो सुपर सिक्स चरण के समापन के बाद शुक्रवार को शुरू होगा। अभी इन सभी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक मुकाबला सुपर सिक्स का बाकी है। इसके बाद तय होगा कि सेमीफाइनल 1 में कौन सी दो टीमें भिड़ेंगी और कौन सी दो टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इसकी तस्वीर आज साफ होने की उम्मीद की जा रही है। 31 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग समय पर खेले जाने हैं। 2 फरवरी को फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा और उससे पता चलेगा कि कौन सी टीम इस विश्व कप की विजेता होगी।

Share:

  • क्‍या होगा भारत में पेट्रोल-डीजल कारों का भविष्‍य? जानिए नया विकल्‍प

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्‍ली। पिछले कुछ सालों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां पहले डीजल और पेट्रोल (Diesel and Petrol) गाड़ियां बाजार पर राज करती थीं, वहीं अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और फ्यूल की बढ़ती कीमतों ने इस बदलाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved