
नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर (David Warner) की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की यह दूसरी जीत है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच(Australian captain Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बना दिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 17 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली. फिंच ने 37 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28 रन बनाए. एडम जम्पा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच के बाद विस्फोटक पारी खेलने वाले वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया.
रोनाल्डो के कदम से कंपनी को हुआ था भारी नुकसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले वॉर्नर ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा करना चाहा और उन्होंने टेबल पर सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया. कुछ समय पहले यूरो कप 2020 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने भी इसी कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया था और पानी की बोतल को हाथ में लेकर सभी से पानी पीने ही अपील की थी. इससे सॉफ्ट ड्रिंक की कंपनी को काफी बड़ा नुकसान हो गया था.
स्पॉन्सरशिप के चलते वॉर्नर को वापसी रखनी पड़ी बोतल
वॉर्नर भी रोनाल्डो जैसा ही करने की कोशिश कर रहे थे, मगर बोलत हटाने के तुरंत बाद एक ऑफिशियल ने उन्हें स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल्स को वापस से सामने रखने के लिए कहा. वॉर्नर ने ऑफिशियल्स की बात मानी और तुरंत टेबल पर बोतल्स रख दी. साथ ही कहा भी कि यदि यह रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved